Site icon Aditya News Network – Kekri News

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा: कॉलेज के विद्यार्थियों ने पोस्टरों से दिया जागरूकता का संदेश, कला व रचनात्मकता का किया प्रदर्शन

केकड़ी: सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत बनाए पोस्टरों का प्रदर्शन करते विद्यार्थी।

केकड़ी, 12 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत शुक्रवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. किरोड़ी लाल मीना के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन सड़क सुरक्षा क्लब के संयोजक शहजाद अली ने किया। उन्होंने इस दौरान विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी तथा उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

समझाया सड़क सुरक्षा का महत्व: कॉलेज प्रशासन के अनुसार इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को कला व रचनात्मकता के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों एवं उसके महत्व को समाज तक पहुंचाने के लिए प्रेरित करना था। प्रतियोगिता के दौरान कॉलेज के अनेक व्याख्याता व विद्यार्थी उपस्थित रहे। इनमें चेतन लाल रेगर, डॉ. नीता चौहानमाया पारीक, एकता नेहरा व जयंता आदि शामिल है।

Exit mobile version