केकड़ी, 29 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां रोडवेज बस स्टैंड पर गुरुवार को एक रोडवेज बस चालक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। सिटी थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुरा थाना मासलपुर जिला करौली निवासी बस चालक योगेन्द्र सिंह पुत्र रामचरण राजपूत उम्र 55 वर्ष भीलवाड़ा से रोड़वेज बस लेकर 11 बजे के लगभग केकड़ी पहुंचा। वह बस स्टैंड पर रोड़वेज बस को खड़ी कर खाना खाने की तैयारी करने लगा। बस चालक ने ज्योंही खाना खाने के लिए टिफिन खोला तो अचानक से पेट दर्द शुरू हो गया।
चिकित्सकों ने मृत घोषित किया पेट दर्द से कराह रहे बस चालक को परिचालक एवं बस स्टैंड पर मौजूद लोगों ने राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने बस चालक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सिटी थाने के एसआई अयूब खां राजकीय अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन करौली से केकड़ी अस्पताल पहुंचे। जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।