केकड़ी, 18 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रोडवेज प्रबंधन ने टिकट संबंधी शिकायतों के लिए मोबाइल व टोल फ्री नम्बर जारी किए है। अजमेर आगार के मुख्य प्रबंधक महेन्द्र सिंह ने बताया कि रोडवेज बस में बिना टिकट यात्रा करना कानूनन जुर्म है। सुगम एवं सुलभ यात्रा के लिए यात्री को बुकिंग विंडो अथवा परिचालक से उचित टिकट लेकर ही यात्रा करनी चाहिए। ताकि निरीक्षण के दौरान जुर्माना आदि की कार्रवाई से बचाव हो सके।
जांच के बाद होगी उचित कार्रवाई सिंह ने बताया कि टिकट की राशि देने एवं टिकट मांगने के बाद भी परिचालक यात्री को उचित टिकट नहीं देता है तो यात्री मोबाइल नम्बर 9549653169/70/72/73 अथवा टोल फ्री नम्बर 18002000103 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित परिचालक के खिलाफ जांच की जाती है तथा दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाती है।