केकड़ी, 20 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के पंचकर्म चिकित्सा विभाग में कार्यरत एक चिकित्सक द्वारा पिछले कई महीनो से राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय की सरकारी पर्ची पर अनाधिकृत दवाइयां लिख कर घर की दुकान चलाने का मामला सामने आया है। इस सम्बन्ध में भाजपा शहर मण्डल मंत्री राजेन्द्र कुमार चौधरी ने उपमुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा, विधायक शत्रुघ्न गौतम एवं आयुर्वेद विभाग के अन्य अधिकारियों को पत्र लिख कर उक्त चिकित्सक को बर्खास्त करने की मांग की है।
केकड़ी: राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय (फाइल फोटो)
रजिस्टर्ड नहीं है दवाएं पत्र में बताया कि डॉ. मुकेश कुमावत पिछले कई दिनो से राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में इलाज के लिए आने वाले रोगियों की पर्ची पर इस तरह की दवा लिख रहे हैं जो आयुर्वेद विभाग द्वारा कहीं भी रजिस्टर्ड नहीं है। सरकारी पर्ची पर लिखी जा रही इन दवाइयों पर ना तो मैन्युफैक्चरिंग डेट है और ना ही एक्सपायरी। अधिकृत आयुर्वेद दवा निर्माता कंपनी का नाम और एमआरपी भी नहीं है। चिकित्सक द्वारा लिखी जा रही दवाइयां आयुर्वेद चिकित्सालय के बगल में ही स्थित एक आयुर्वेद दवा की दुकान पर रखी गई है।
पहले भी दिए जा चुके है अनुशासनहीनता के नोटिस रोगियों पर चिकित्सक द्वारा दवाएं उक्त दुकान से ही लेने का दबाव बनाया जाता है। पत्र में यह भी बताया गया है कि उक्त चिकित्सक राजकीय आयुर्वेदिक एवं प्राकृतिक योग चिकित्सा कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के साथ भी अभद्र व्यवहार कर चुका है। इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य द्वारा इस चिकित्सक को कई बार अनुशासनहीनता के नोटिस दिए जा चुके हैं। लेकिन कार्यवाही के नाम पर आज तक कुछ नहीं हुआ।