Site icon Aditya News Network – Kekri News

चार सम्पर्क सड़कों के लिए 3.50 करोड़ रुपए स्वीकृत, ग्रामीण इलाकों की कनेक्टिविटी में होगा सुधार

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 14 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधायक शत्रुघ्न गौतम की अनुशंसा एवं कृषि उपज मण्डी समिति केकड़ी के प्रस्तावों पर मुहर लगाते हुए कृषि विपणन बोर्ड ने केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में नवीन संपर्क सड़कों के लिए 3.50 करोड़ रुपए स्वीकृत किए है। इन सड़कों का निर्माण होने से ग्रामीणों इलाकों की कनेक्टिविटी में सुधार होगा तथा आमजन को आवागमन में सुविधा मिलेगी। यह निश्चित रूप से क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

शत्रुघ्न गौतम, विधायक, केकड़ी (फाइल फोटो)

इन सड़कों के लिए स्वीकृत हुई राशि विधायक शत्रुघ्न गौतम के निजी सहायक अश्विनी शर्मा ने बताया कि किसान पथ शेषपुरा से देवखेड़ा लंबाई 3 किमी के लिए 90.10 लाख रुपए, किसान पथ नयागांव कुमावत से सूरीमाता लंबाई 3 किमी के लिए 87.08 लाख रुपए, किसान पथ लसाड़िया से एकलसिंगा लंबाई 2.70 किमी के लिए 82.30 लाख रुपए एवं किसान पथ रानी का बाग से कीरों की ढाणी सरवाड़ लंबाई 3 किमी के लिए 90.10 लाख राशि स्वीकृत की गई है।

Exit mobile version