केकड़ी, 24 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केंद्र व राज्य सरकार की मंशा के अनुसार फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 अभियान का आयोजन अजमेर रोड स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कृष्णा नगर में किया गया। स्वच्छता एवं स्वास्थ्य थीम “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” के तहत आयोजित ब्लॉक स्तरीय दौड़ को पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़ ने हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान प्रधान होनहार सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
ये रहे विजेता नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त विकास अधिकारी रमेश चंद्र गुर्जर ने बताया कि दौड़ में कक्षा 8 के दीपक टेलर ने प्रथम, कक्षा 7 के रूद्र सिंह राठौड़ ने द्वितीय एवं पंचायत समिति के कालूराम मीणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक समन्वयक राजकुमार कीर, वरिष्ठ सहायक कालूराम मीणा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।