Tuesday, October 14, 2025
Homeराजनीतित्वरित समाधान का मंच बना 'ग्रामीण सेवा शिविर', ग्रामीणों को मिला सरकारी...

त्वरित समाधान का मंच बना ‘ग्रामीण सेवा शिविर’, ग्रामीणों को मिला सरकारी योजनाओं का सीधा फायदा

केकड़ी, 11 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पंचायत समिति केकड़ी क्षेत्र की बघेरा ग्राम पंचायत में शनिवार को ‘ग्रामीण सेवा शिविर’ का आयोजन किया गया। इस शिविर में सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे व त्वरित रूप से ग्रामीणों तक पहुंचा। शिविर में पंचायत समिति केकड़ी के प्रधान होनहार सिंह राठौड़ विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शिविर का संचालन विकास अधिकारी दिशी शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ। तैयारी व व्यवस्थाओं का निरीक्षण नायब तहसीलदार भोपाल सिंह मीणा व अतिरिक्त विकास अधिकारी महेंद्र सिंह राठौड़ ने किया। शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया तथा उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया गया।

शिविर की उपलब्धियां: इस दौरान स्वामित्व कार्ड (प्रॉपर्टी कार्ड) वितरित किए गए व पट्टों का नवीनीकरण किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। राजस्व व कृषि विभाग ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री विशकर्मा पेंशन के आवेदनों पर तुरंत कार्रवाई की गई। आधार सीडिंग व e-KYC जैसे महत्वपूर्ण डिजिटल कार्य भी पूरे किए गए। शिविर की व्यवस्थाओं में प्रशासक लालाराम जाट, ग्राम विकास अधिकारी बजरंग सिंह व कनिष्ठ सहायक अमर चंद आदि ने योगदान दिया।

RELATED ARTICLES