Thursday, March 13, 2025
Homeदेशवाहन रैली में फहराया केसरिया परचम, समारोह में गूंजी महाराणा प्रताप की...

वाहन रैली में फहराया केसरिया परचम, समारोह में गूंजी महाराणा प्रताप की शौर्य गाथाएं

केकड़ी, 09 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री क्षत्रिय सभा के तत्वावधान में रविवार को महाराणा प्रताप जयंती विविध आयोजनों के साथ मनाई गई। सुबह अजमेर रोड स्थित महाराणा प्रताप सर्किल से वाहन रैली निकाली गई। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जगदम्बा छात्रावास पहुंच कर सम्पन्न हुई। रैली का शहरवासियों ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया। रैली में युवक—युवतियां भगवा पताका लेकर अश्वारूढ़ थे। वाहन पर महाराणा प्रताप की आकर्षक झांकी सजाई गई। रैली में बड़ी संख्या में दोपहिया व चौपहिया वाहनों शामिल हुए।

केकड़ी: महाराणा प्रताप जयंती समारोह में मंचासीन अतिथि।

ये रहे अतिथि वाहन रैली के जगदम्बा छात्रावास पहुंचने के बाद श्रीराम गौशाला नान्द, पुष्कर के राजऋषि समताराम महाराज के पावन सानिध्य में महाराणा प्रताप जयंती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा मुख्य अतिथि एवं केकड़ी पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़, परिवहन अधिकारी ​वीरेन्द्र सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष समरवीर सिंह शक्तावत व भाजपा नेता महेन्द्र सिंह कड़ैल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता राजपूत सभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष रामसिंह चन्दलाई ने की।

केकड़ी: महाराणा प्रताप जयंती समारोह में मौजूद राजपूत सरदार।

महाराणा प्रताप का किया गुणगान समारोह में पूर्व प्रधान भूपेन्द्र सिंह शक्तावत, श्री क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष नरपत सिंह गुलगांव, श्री राजपूत सभा अजमेर के जिला अध्यक्ष महेन्द्र सिंह ढोस आदि मंचासीन रहे। स्वागत उद्बोधन पूर्व प्रधान एवं क्षत्रिय सभा के संरक्षक भूपेन्द्र सिंह शक्तावत ने दिया। समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि महाराणा प्रताप स्वाभिमान और शूरवीरता की मिसाल थे। देशभक्ति और स्वतंत्रता प्रताप के जीवन का मूल मंत्र था। नई पीढ़ी को उनके गुणों का अनुशीलन करना चाहिए।

केकड़ी: महाराणा प्रताप जयंती पर निकाली गई वाहन रैली में अश्वारूढ़ युवक—युवतियां।

प्रतिभाओं का किया सम्मान शुरुआत में अतिथियों ने महाराणा प्रताप के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। समाज के स्थानीय पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा बंधवा कर स्वागत किया। समारोह के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 73 विद्यार्थियों, राजकीय सेवा में चयनित 8 समाजबंधुओं एवं खेलकूद में राज्य स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 16 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। संचालन क्षत्रिय सभा के महामंत्री बहादुर सिंह शक्तावत ने किया।

केकड़ी: महाराणा प्रताप जयंती पर निकाली गई वाहन रैली में बाइक पर सवार युवक—युवतियां।

ये रहे मौजूद इस मौके पर सावर उप प्रधान प्रभाकरण सिंह शक्तावत, शंकर सिंह गौड़, चन्द्रवीर सिंह चौसला, वीरभद्र सिंह राठौड़, अम्बिका चरण सिंह, रविन्द्र सिंह, शिवराज सिंह, भवानी सिंह निमोद, जसवंत सिंह, महावीर सिंह, घीसू सिंह, विक्रम सिंह, नरेन्द्र सिंह, शक्ति सिंह, दशरथ सिंह, मनोहर सिंह, गोपाल सिंह, मोड़सिंह, बृजराज सिंह, धनराज सिंह, किशन सिंह, दुष्यंत सिंह, आनन्द सिंह, भंवर सिंह, महेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह, निरंजन सिंह, अमराव सिंह, जयदीप सिंह, रेखा कंवर, आशा कंवर, सरोज नरूका, भंवर कंवर, हिम्मत कंवर, पूजा कंवर, किरण कंवर, नीतू कंवर, मनीषा कंवर सहित केकड़ी, सरवाड़ व भिनाय क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए राजपूत सरदार मौजूद रहे।

केकड़ी: महाराणा प्रताप जयंती मनाते भाजपा कार्यकर्ता।

भाजपा ने भी मनाई महाराणा प्रताप जयंती भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रताप सर्किल पर महाराणा प्रताप की जयंती मनाई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि महाराणा प्रताप स्वाभिमान और शूरवीरता की मिसाल थे। आज प्रताप के आदर्शों पर चलने की महत्ती आवश्यकता है। कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी, मण्डल महामंत्री अर्जुन सिंह शक्तावत, रामबाबू सागरिया व कमल सांखला, किसान मोर्चा जिला मंत्री धनराज चौधरी, पार्षद सुरेश साहू, दशरथ साहू समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। शुरुआत में भाजपा कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

RELATED ARTICLES