Thursday, October 30, 2025
Homeसमाजहर्षोल्लास से मनाई सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती, कलाल समाज की नई कार्यकारिणी ने...

हर्षोल्लास से मनाई सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती, कलाल समाज की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ, प्रतिभाओं का किया सम्मान

केकड़ी, 29 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सर्ववर्गीय कलाल समाज विकास समिति केकड़ी सरवाड़ परिक्षेत्र के तत्वावधान में बुधवार को कोटा रोड स्थित होटल लक्ष्मी पैलेस में राज राजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती, नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य संरक्षक जगदीश स्वरूप मेवाड़ा मुख्य अतिथि एवं संरक्षक मण्डल के सदस्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शुरूआत में अतिथियों ने राज राजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। समाज की बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

केकड़ी: शपथ ग्रहण करते कलाल समाज के पदाधिकारी।

इन्होंने ली शपथ: समारोह के दौरान कलाल समाज विकास समिति में सुरेश मेवाड़ा ने अध्यक्ष, हितेश कुमार मेवाड़ा ने सचिव, दुर्गेश मेवाड़ा ने कोषाध्यक्ष व गौरव साईवाल ने समन्वयक, महिला मंडल में शिमला मेवाड़ा ने अध्यक्ष, चांदनी मेवाड़ा ने सचिव व आशा मेवाड़ा ने कोषाध्यक्ष एवं युवा मंडल में रवि टांक ने अध्यक्ष, सतीश मेवाड़ा ने सचिव, तेजराज मेवाड़ा ने कोषाध्यक्ष व अमित सुवालका ने समन्वयक पद की शपथ ली। इस दौरान समाज को गौरवान्वित करने वाले राजकीय सेवा में नवनियुक्त कर्मचारियों का शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। संचालन राजकुमार सुवालका व गौरव साईवाल ने किया।

समाज हित में कार्य करना पहली प्राथमिकता: नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेश मेवाड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज की एकता ही उनकी सबसे बड़ी शक्ति है। आने वाले समय में समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर शिक्षा, सेवा व सामाजिक विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नई कार्यकारिणी पारदर्शिता, सहयोग व समर्पण के भाव से समाजहित में कार्य करेगी। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया एवं समाज की उन्नति के लिए सामूहिक प्रयासों का संकल्प लिया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरुष मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES