केकड़ी, 02 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सांपला के संत अवधेश दास महाराज ने सोमवार को अजमेर रोड पर आर. लड्ढा एसोसिएट्स के नवीन कार्यालय का फीता काटकर शुभारम्भ किया। शुरुआत में लड्ढा एसोसिएट्स के सीए रोहन लड्ढा एवं मुकेश लड्ढा ने विधिवत पूजा अर्चना की तथा अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर नगर के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सीए रोहन लड्ढा ने बताया कि यहां आयकर, जीएसटी, कॉर्पोरेट टैक्स सहित वित्तिय एवं लेखा सेवा से संबंधित सभी प्रकार की सलाह एवं सहायता उपलब्ध रहेगी।
संत अवधेश दास महाराज ने किया नवीन कार्यालय का शुभारम्भ

केकड़ी: लड्ढा एसोसिएट्स के नवीन कार्यालय का शुभारम्भ करते संत अवधेश दास महाराज।