Site icon Aditya News Network – Kekri News

ब्रह्मलीन हुए लंगड़ा बाबा की कुटिया वाले संत अयोध्या दास महाराज, बैकुंठी की तैयारियों में जुटे श्रद्धालु

ब्रह्मलीन संत अयोध्या दास महाराज

केकड़ी, 23 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां जयपुर रोड मंडी चौराहा स्थित लंगड़ा बाबा की कुटिया वाले संत अयोध्या दास महाराज (80) मंगलवार सुबह ब्रह्मलीन हो गए। वे पिछले कुछ समय से बीमार थे तथा पिछले 7—8 दिन से उन्होंने अन्न—जल का त्याग कर रखा था। बताया जाता है कि संत अयोध्या दास महाराज लगभग 25 सालों से यहीं रह रहे थे। संत अयोध्या दास महाराज के ब्रह्मलीन होने का समाचार मिलते ही श्रद्धालुओं में शोक की लहर दौड़ गई। श्रद्धालुओं का लंगड़ा बाबा की कुटिया पहुंचना शुरू हो गया।

अंतिम संस्कार स्थल पर बनाई जाएगी समाधि संत अयोध्या दास महाराज की बैकुंठी दोपहर में लगभग 12.15 बजे निकाली जाएगी। जो लंगड़ा बाबा की कुटिया से रवाना होकर जूनियां गेट चुंगी चौकी, जूनियां गेट, घण्टाघर, अजमेरी गेट, तीनबत्ती चौराहा, जयपुर रोड होते हुए वापस लंगड़ा बाबा की कुटिया पहुंच कर सम्पन्न होगी। उनका अंतिम संस्कार यहां कुटिया परिसर में ही किया जाएगा। श्रद्धालुओं के अनुसार अंतिम संस्कार स्थल पर भविष्य में उनकी समाधि बनाई जाएगी।

Exit mobile version