Site icon Aditya News Network – Kekri News

केकड़ी में 6 जुलाई से संत रामशरण महाराज का चातुर्मास, रामस्नेही वाटिका में भव्य तैयारियां जारी

संत रामशरण महाराज (फाइल फोटो)

केकड़ी, 01 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रामस्नेही संप्रदाय के प्रख्यात संत रामशरण महाराज (केलवा वालों) का इस वर्ष का चातुर्मास केकड़ी में आयोजित होगा। रामद्वारा चातुर्मास समिति के तत्वावधान में यह आयोजन पुरानी केकड़ी स्थित रामद्वारा के पास रामस्नेही वाटिका में होगा। जिसका शुभारंभ 6 जुलाई 2025 को निर्धारित है। चातुर्मास के दौरान संत रामशरण महाराज के पावन सानिध्य में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम जैसे प्रवचन, साधना, भजन-कीर्तन और सत्संग का आयोजन किया जाएगा।

श्रद्धालुओं में अभूतपूर्व उत्साह: समिति के व्यवस्थापक आनंदी राम सोमानी ने बताया कि इस भव्य आयोजन को लेकर नगर के श्रद्धालुओं में अभूतपूर्व उत्साह देखा जा रहा है। समिति के सदस्य, नगर के समाजसेवी व धर्मप्रेमी जन तैयारियों में पूरी लगन से जुटे हुए हैं। रामस्नेही वाटिका स्थल पर विशेष साज-सज्जा की जा रही है। धर्मध्वजा व पताकाएं लगाई जा रही है। वहीं प्रवेश द्वार, भव्य पांडाल व प्रवचन स्थल को भी आकर्षक रूप दिया जा रहा है ताकि भक्तजन श्रद्धापूर्वक इन आयोजनों में शामिल हो सके। 

Exit mobile version