Sunday, August 17, 2025
Homeसमाजशौर्य व बलिदान की प्रतीक रानी अवंती बाई लोधा को किया नमन,...

शौर्य व बलिदान की प्रतीक रानी अवंती बाई लोधा को किया नमन, समाजबंधुओं ने अर्पित किए श्रद्धासुमन

केकड़ी, 16 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लोधा समाज की ओर से शनिवार को वीरांगना अवंती बाई लोधा की 195वीं जन्म जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। झरनेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित सभी समाजबंधुओं ने वीरांगना रानी अवंती बाई के चित्र पर श्रद्धापूर्वक पुष्प अर्पित किए। लोधा समाज विकास समिति के अध्यक्ष भागचन्द लोधा ने रानी अवंती बाई के बलिदान व उनके प्रेरणादायक जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 1857 की क्रांति में रानी का योगदान अविस्मरणीय है। जिन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अंग्रेजों से लोहा लिया।

साहसी जीवन की मिलती है प्रेरणा: अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रानी अवंती बाई का जीवन हमें साहस, बलिदान व राष्ट्रप्रेम का संदेश देता है। उनका शौर्य व पराक्रम आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस मौके पर मेवाराम लोधा, मोहनलाल लोधा, गोपाल लोधा, ओमप्रकाश लोधा, मोतीलाल, कालूराम लोधा, प्रमोद लोधा, सत्यनारायण लोधा, गोपीलाल लोधा, देबीलाल लोधा, अम्बालाल लोधा, महावीर लोधा समेत समाज के अनेक जने मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES