केकड़ी, 23 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि जन्मदिन के अवसर पर जनता ने जो स्नेह व प्यार लुटाया है, वह जीवन भर याद रहेगा। रक्तदान शिविर में केकड़ी के रक्तवीरों ने एक साथ 3108 यूनिट ब्लड डोनेशन कर नया इतिहास बना दिया। इस अवसर पर सेवा के अनेक काम हुए। खुद मुख्यमंत्री ने केकड़ी पहुंच कर उनके संकल्प को पूरा करवाया। वे इसके लिए केकड़ी विधानसभा क्षेत्र की समस्त जनता एवं विशेष रूप से रक्तवीरों के आभारी है, जिनके विश्वास से उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है। वे मंगलवार को अजमेर रोड स्थित डाक बंगले में आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि विकास के लिए विजन जरूरी है। चुनाव जीतने के साथ ही उन्होंने केकड़ी के विकास का खाका तैयार किया। इसी आधार पर वे आगे बढ़ रहे है। प्रदेश सरकार ने कार्यकाल के पहले बजट में केकड़ी विधानसभा क्षेत्र को एक हजार करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की घोषणा कर सौगातों की बारिश की है।
बजट घोषणा से पूरा हुआ प्रण गौतम ने कहा कि मैंने विधानसभा चुनावों में नामांकन के समय घोषणा की थी कि अगर क्षेत्र की जनता मुझे जिताकर विधानसभा में भेजती है तो मैं केकडी-देवली-नसीराबाद सड़क के फोरलेन होने की घोषणा तक चप्पल-जूते नहीं पहनूंगा। जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया और मैने चुनाव परिणाम के दिन (3 दिसम्बर 2023) ही चप्पल-जूतों का त्याग कर दिया था। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश की उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने 16 जुलाई को बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए नसीराबाद—सरवाड़—केकड़ी—देवली फोरलेन का निर्माण आगामी दो वर्षों में करने के लिए 650 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की। बजट घोषणा के साथ ही उनका प्रण पूरा हो गया।
राज्य के अग्रणी जिलों में शामिल होगा केकड़ी गौतम ने कहा कि जनता को किए वादे के अनुसार मैंने 231 दिनों तक न जूते पहने और न चप्पल। जहां भी जाता नंगे पैर जाता। अब जब वादा पूरा हो गया तो मैंने सीएम की मौजूदगी में जूते-चप्पल पहन लिए। उन्होंने कहा कि केकड़ी में हर सुविधा उपलब्ध है। बस बड़े उद्योग स्थापित करने की आवश्यकता है। बड़े उद्योग लगने पर युवाओ के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इससे केकड़ी जिला राज्य के अग्रणी जिलों में शामिल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सब मिलकर एक साथ कार्य करेंगे। योजनाओं को पूरा करेंगे। सड़कों की कनेक्टिविटी एवं विकास कार्यों से केकड़ी का कायाकल्प होगा, आने वाले समय में केकड़ी राज्य के अग्रणी जिलों में शामिल होगा।