Monday, December 22, 2025
Homeखेलकूदसंस्कृत शिक्षा क्रीडा प्रतियोगिता: मेवदाकला की बेटियों ने जीता 'जनरल चैंपियन' का...

संस्कृत शिक्षा क्रीडा प्रतियोगिता: मेवदाकला की बेटियों ने जीता ‘जनरल चैंपियन’ का खिताब, ग्रामीणों ने किया खुशी का इजहार

केकड़ी, 15 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राज्य स्तरीय संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित उच्च प्राथमिक, प्रवेशिका एवं वरिष्ठ उपाध्याय छात्रा वर्ग क्रीड़ा प्रतियोगिता में केकड़ी ब्लॉक का नाम रोशन हुआ है। बाड़मेर की उदानियों की ढाणी में 6 दिसंबर 2025 से 12 दिसंबर 2025 तक आयोजित हुई इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय मेवदाकलां की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अजमेर संभाग के लिए जूनियर उच्च प्राथमिक छात्रा वर्ग की जनरल चैंपियन ट्रॉफी हासिल की।इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर की 48 टीमों की कुल 430 छात्राओं ने हिस्सा लिया था। मेवदाकलां विद्यालय की 13 छात्राओं के दल ने कबड्डी, बैडमिंटन, लंबी कूद व 100 मीटर दौड़ जैसी स्पर्धाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिससे केकड़ी, ब्लॉक व गांव का गौरव बढ़ा।

विजेता छात्राओं का सम्मान: छात्राओं की इस उपलब्धि पर सोमवार को विद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित कर विजेता छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में केकड़ी सीबीईओ गोपीलाल कीर एवं विशेष अतिथि के रूप में मेवदाकलां पीईईओ जितेन्द्र शर्मा, संकुल प्रभारी कपिल देव शर्मा व ग्राम पंचायत प्रशासक शंकरलाल मेघवंशी मौजूद रहे। अतिथियों ने छात्राओं को उनकी शानदार जीत के लिए ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान किए तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। सीबीईओ गोपीलाल कीर ने छात्राओं के अनुशासन व खेल भावना की प्रशंसा करते हुए कहा कि मेवदाकलां की बेटियों ने साबित कर दिया है कि प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नहीं होती। इस मौके पर एमएलसी अध्यक्ष उगमाराम जाट, विश्वप्रताप आर्य, रवि गौतम, शिशुपाल, विष्णु मेडम, शंकर सहित कई गणमान्य नागरिक व अभिभावक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES