केकड़ी, 16 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में संत निरंकारी मंडल ब्रांच टांकावास द्वारा तीसरी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर आगामी 28 दिसंबर 2025 रविवार को संत निरंकारी सत्संग भवन टांकावास में आयोजित किया जाएगा। ब्रांच मीडिया सहायक सुरेश कुमार कहार ने बताया कि इस महादान शिविर की तैयारियों के तहत आज ब्रांच मुखी कालूराम निरंकारी द्वारा शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर सत्संग भवन में साध संगत से शिविर के व्यापक प्रचार-प्रसार की प्रार्थना की गई।

नारे लगाकर किया जागरूक: साध संगत ने ‘रक्तदान-महादान‘, ‘रक्त नालियों में नहीं- नाड़ियों में बहाएं‘, एवं ‘मानव को हो मानव प्यारा-एक दूसरे का बने सहारा‘ जैसे नारे लगाकर मानवता के इस कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। इस महत्वपूर्ण रक्तदान शिविर में राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी व जवाहरलाल नेहरू अस्पताल अजमेर की टीम रक्त संकलन का कार्य करेगी। आयोजकों ने सभी क्षेत्रवासियों से इस पुनीत कार्य में शामिल होकर रक्तदान करने की अपील की है।


