केकड़ी, 24 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रेगर समाज के तत्वावधान में शनिवार को संत रविदास जयंती विविध आयोजनों के साथ मनाई गई। सुबह समाज के लोगों ने जयपुर—भीलवाड़ा बाइपास स्थित संत रविदास सर्किल पर पुष्पांजलि की। समाज अध्यक्ष गजानन्द कांसोटिया ने बताया कि विधिवत पूजा अर्चना के बाद भैरूगेट स्थित बाबा रामदेव मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। जिसे भामाशाह गोपाल लाल वर्मा व स्थानीय महासभा अध्यक्ष पारसमल कांसोटिया ने हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा सरसड़ी गेट, बस स्टैण्ड, कचहरी परिसर, तीनबत्ती चौराहा, तेलियान मंदिर, अजमेरी गेट, घण्टाघर, सदर बाजार, लोढ़ा चौक, चारभुजा मंदिर, माणक चौक, सूरजपोल गेट होते हुए वापस रामदेव मंदिर पहुंच कर सम्पन्न हुई।
सिर पर धारण किए कलश शोभायात्रा में जहां 251 महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर रखे थे। वहीं पुरुषों ने सिर पर आकर्षक पगड़ी धारण कर रखी थी। हाथों में धर्म पताका थामे युवाशक्ति ने संत रविदास के जयकारे लगा कर गगन को गुंजायमान कर दिया। कई महिला पुरुष डीजे व बैंड-बाजे की धुनों पर नाचते गाते हुए चल रहे थे। इस दौरान दो घोड़ों की सुसज्जित बग्घी में सजाई गई संत रविदास की आकर्षक झांकी सबके आकर्षण का केन्द्र रही। शोभायात्रा का विभिन्न समाज के लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। कार्यक्रम में समाज के सैकड़ो महिला पुरुषों ने भाग लिया।