केकड़ी, 11 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मतदाता साक्षरता क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को राजकीय महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में सरिता बैरवा, गरिमा विजयवर्गीय, अंजलि प्रजापत, काली खारोल, आरती, हंसा मीणा, राईका कंवर आदि छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सरिता बैरवा ने प्रथम, हंसा मीणा ने द्वितीय एवं राईका कंवर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जीवन में होता ऊर्जा का संचार प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं जीवन में ऊर्जा का संचार करती हैं। मतदान एक अनिवार्य कर्त्तव्य है। जिसके लिए महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर डॉ नीता चौहान ने मतदान की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में डॉ रजनी, कोमल सोनी, ज्योति मीणा, माया पारीक, डॉ शिखा माथुर आदि ने सहयोग किया।