Thursday, March 13, 2025
Homeराजनीतिकादेड़ा व मोलकिया में सरपंच उप चुनाव 14 फरवरी को, कादेड़ा में...

कादेड़ा व मोलकिया में सरपंच उप चुनाव 14 फरवरी को, कादेड़ा में अविश्वास प्रस्ताव एवं मोलकिया में सरपंच के निधन के कारण रिक्त हुआ है पद

केकड़ी, 25 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी पंचायत समिति की मोलकिया एवं कादेड़ा ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए 14 फरवरी को उपचुनाव होगा। निर्वाचन विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। मोलकिया में सरपंच धनराज जाट के निधन और कादेड़ा में सरपंच रेखा जादम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के कारण दोनों पद रिक्त हैं। वर्तमान में दोनों स्थानों पर उपसरपंच को कार्यवाहक सरपंच का दायित्व सौंपा गया है। मोलकिया और कादेड़ा दोनों ग्राम पंचायतों में सरपंच पद जनरल श्रेणी के लिए आरक्षित है।

यह रहेगा चुनाव कार्यक्रम निर्वाचन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 29 जनवरी को लोकसूचना जारी की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी 5 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 6 फरवरी को सुबह 10 बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी और दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। मतदान 14 फरवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतदान समाप्त होते ही मतगणना शुरू कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES