Thursday, March 13, 2025
Homeराजनीतिसरपंच उप चुनाव: नामवापसी के साथ साफ हुई मुकाबले की तस्वीर, मोलकिया...

सरपंच उप चुनाव: नामवापसी के साथ साफ हुई मुकाबले की तस्वीर, मोलकिया में सीधा संघर्ष, कादेड़ा में पंचकोणीय मुकाबला

केकड़ी, 06 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मोलकिया और कादेड़ा में सरपंच उपचुनाव के लिए गुरुवार को नाम वापसी के बाद अंतिम तस्वीर साफ हो गई है‌। मोलकिया पंचायत में जहां दो दावेदार चुनावी मैदान में रहे हैं। वहीं कादेड़ा ग्राम पंचायत से पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं। 14 फरवरी को प्रात: 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा।

मोलकिया में आमने-सामने का मुकाबला ग्राम पंचायत मोलकिया में सरपंच पद के लिए चार जनों ने नामांकन दाखिल किए थे रिटर्निंग अधिकारी रामलाल डडवारिया व पीआरओ राकेश जैन ने बताया कि सुबह 10 बजे से नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिसमें सभी नामांकन पत्र सही पाए गए। दोपहर 3 बजे पहले रामलाल गुर्जर व रामसिंह जाट ने अपना नामांकन फॉर्म वापस ले लिया। दोपहर 3 बजे नाम वापसी का समय समाप्त होने के बाद अंतिम प्रत्याशियों की सूची जारी की गई। ग्राम पंचायत मोलकिया में प्रवीण जाट व जयसिंह गुर्जर के बीच आमने-सामने का सीधा मुकाबला है। दोनों प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं।

कादेड़ा में पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में ग्राम पंचायत कादेड़ा में सरपंच पद के लिए सात जनों ने नामांकन दाखिल किए थे। रिटर्निंग अधिकारी राजेश जैन व पीआरओ केदार जांगिड़ ने बताया कि सुबह 10 बजे से नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिसमें सभी नामांकन पत्र सही पाए गए। दोपहर 3 बजे से पहले लालचंद खटीक व चंद्रसेन कीर ने अपना नामांकन फॉर्म वापस ले लिया। दोपहर 3 बजे नाम वापसी का समय समाप्त होने के बाद अंतिम प्रत्याशियों की सूची जारी की गई। ग्राम पंचायत कादेड़ा में रामस्वरूप गुर्जर, रफीक पिंदारा, राजेंद्र सिंह राठौड़, कमलेश रेगर व रेखा जादम के बीच मुकाबला है। पांचों प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES