केकड़ी, 05 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कादेड़ा में सरपंच पद के लिए 14 फरवरी को उपचुनाव होंगे। बुधवार को नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। इस दौरान कुल सात नामांकन दाखिल किए गए। नामांकन दाखिल करने आए दावेदार ढोल ढमाको व समर्थकों के साथ पंचायत भवन पहुंचे और निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया। यहां पिछले कई दिनों से सरपंच का चुनाव सर्वसम्मति से कराने की रणनीति बनाई जा रही थी। लेकिन एनवक्त पर सभी समीकरण धरे रह गए और सात दावेदारों ने नाम दाखिल कर चुनाव को रोचक बना दिया।

इन्होंने किया आवेदन नामांकन प्रक्रिया के दौरान कमेलश कुमार रेगर, चन्द्रसेन, रफीक मोहम्मद, राजेन्द्र सिंह राठौड़, रामस्वरूप गुर्जर, रेखा जादम व लाल चन्द खटीक ने आरओ राजेश जैन के समक्ष नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। गौरतलब है कि कादेड़ा सरपंच का पद तत्कालीन सरपंच रेखा जादम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के कारण रिक्त हुआ है। यहां उप सरपंच मुकेश सोनी को सरपंच का चार्ज दिया गया है।

तीन बजे साफ होगी स्थिति पीआरओ केदार जांगिड़ ने बताया कि 6 फरवरी को सुबह 10 बजे से नामाकंन पत्रों की जांच होगी, दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी का समय समाप्त होने के बाद प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित होगी तथा चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। 14 फरवरी को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान के बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा।
