Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासनवी डी ओ के समर्थन में उतरा सरपंच संघ, आरोपियों को गिरफ्तार...

वी डी ओ के समर्थन में उतरा सरपंच संघ, आरोपियों को गिरफ्तार करने की लगाई गुहार

केकड़ी, 25 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पंचायत समिति केकड़ी में प्रशिक्षण के दौरान वीडीओ के साथ मारपीट करने एवं राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में मंगलवार को सरपंच संघ एवं वीडीओ संघ ने विधायक शत्रुघ्न गौतम, जिला कलक्टर श्वेता चौहान एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को तीन दिन में गिरफ्तार करने की मांग की है। गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत रामपाली के ग्राम विकास अधिकारी शिवराज धाकड़ पंचायत समिति केकड़ी के प्रशिक्षण भवन में अन्य साथियों के साथ प्रशिक्षण ले रहे थे।

केकड़ी: जिला कलक्टर श्वेता चौहान एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल को ज्ञापन सौंपते सरपंच संघ के प्रतिनिधि।

सिटी थाना पुलिस में दर्ज है मुकदमा इस दौरान रामपाली निवासी बाबूलाल शर्मा, दिनेश शर्मा व कविता शर्मा एवं बांदनवाड़ा निवासी राजेन्द्र शर्मा ने प्रशिक्षण भवन में घुसकर ग्राम विकास अधिकारी शिवराज धाकड़ के साथ लात घूसों से मारपीट की एवं राजकार्य में बाधा पहुंचाई। घटना के समय वहां मौजूद अन्य ग्राम विकास अधिकारियों ने बीच बचाव कराया। इस संबंध में सिटी थाना पुलिस में चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। ज्ञापन में बताया कि आरोपियों में शामिल बांदनवाड़ा निवासी राजेन्द्र शर्मा जल संसाधन विभाग में राजकीय कर्मचारी है तथा वर्तमान में वह ब्यावर में डेपुटेशन पर लगा हुआ है।

इन सरपंचों ने किए ज्ञापन पर हस्ताक्षर ज्ञापन पर खवास सरपंच उर्मिला न्याती, निमोद सरपंच सुशीला कुमारी मेरोठा, मेवदाकलां सरपंच शंकरलाल बलाई, रामपाली सरपंच सीमा देवी गुर्जर, नायकी सरपंच लाभचन्द बलाई, कोहड़ा सरपंच श्रवणलाल बलाई, मानखण्ड सरपंच लाली देवी बैरवा, प्रान्हेड़ा सरपंच लाडादेवी खटीक, भराई सरपंच समोक देवी गुर्जर, सरसड़ी सरपंच सोनू लोढ़ा, जूनियां सरपंच कृष्णगोपाल सेन, भीमड़ावास सरपंच धनराज चौधरी, सलारी सरपंच सीमा देवी, लसाड़िया सरपंच गीतादेवी गुर्जर आदि ने हस्ताक्षर किए है।

संबंधित समाचार भी पढ़िए…

प्रशिक्षण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी से मारपीट, राजकार्य में पहुंचाई बाधा, पुलिस ने एक महिला समेत कुल 4 के खिलाफ दर्ज किया केस

RELATED ARTICLES