Site icon Aditya News Network – Kekri News

राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में केकड़ी के सत्यनारायण ने जीता स्वर्ण, अजमेर संभाग रहा अव्वल

केकड़ी: अतिथियों के साथ विजेता प्रतिभागी।

केकड़ी, 29 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जालौर के भीनमाल में आयोजित 52वीं राज्य स्तरीय शिक्षा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में कार्यरत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सत्यनारायण सोनी ने योगा (पुरुष वर्ग) में व्यक्तिगत रूप से पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया है। जालौर के पीएम श्री सेठ चुन्नीलाल हंसराज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 27 से 30 दिसंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के खिलाड़ियों ने भाग लिया। अजमेर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए सत्यनारायण सोनी ने योग की विभिन्न मुद्राओं में सर्वाधिक अंक अर्जित कर राज्य स्तर पर शीर्ष स्थान प्राप्त किया।

सामूहिक योग प्रदर्शन में भी अजमेर संभाग का दबदबा: व्यक्तिगत उपलब्धि के साथ-साथ अजमेर संभाग की टीम ने सामूहिक योग प्रदर्शन में भी शानदार तालमेल दिखाते हुए राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम में केकड़ी के सत्यनारायण सोनी के साथ भीलवाड़ा के प्रशासनिक अधिकारी आशुतोष शर्मा, जहाजपुर के वरिष्ठ सहायक पंकज कुमार शर्मा व भीलवाड़ा के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रमेश कंठ शामिल रहे। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर संभाग अध्यक्ष चेतन शर्मा, पीरचंद मेहरा, सुमेर सिंह, सुरेश मूंदड़ा, विनोद जोशी, विपिन जैन, ओमप्रकाश, नरेश बाहेती, अशोक शर्मा, अनुराग मालू, भोजराज माली, करणसिंह शक्तावत, राजेश गुजर सहित कई गणमान्य लोगों व साथी खिलाड़ियों ने विजेताओं का उत्साहवर्धन किया।

Exit mobile version