Site icon Aditya News Network – Kekri News

सावर पुलिस को मिली अहम सफलता, एक साल से फरार टॉप-10 वारंटी गिरफ्तार

केकड़ी: सावर पुलिस की गिरफ्त में स्थाई वारंटी।

केकड़ी, 21 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर थाना पुलिस ने स्थाई वारंटियों व थाना स्तर पर टॉप-10 चिन्हित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक साल से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी बनवारीलाल मीणा ने बताया कि देवपुरा थाना देवली जिला टोंक निवासी हंसराज कीर पुत्र बरदाराम कीर 2013 के प्रकरण में वांछित चल रहा था तथा थाना स्तर पर टॉप-10 अपराधियों की सूची में चिन्हित था। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए पिछले एक वर्ष से लगातार जगह बदल-बदल कर रह रहा था।

मुखबिर तंत्र से लगाया आरोपी का पता: सावर पुलिस टीम ने अथक प्रयासों और मुखबिर तंत्र की सहायता से हंसराज की लोकेशन का पता लगाया और उसे दबोच लिया। पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकट सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा के अलावा कांस्टेबल छोटूराम व मुकेश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Exit mobile version