केकड़ी, 13 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मकर संक्रांति के पर्व पर पतंगबाजी के दौरान मांझे से घायल होने वाले बेजुबान पक्षियों को जीवनदान देने के लिए कबूतर चुग्गाघर समिति सब्जी मण्डी एवं बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय केकड़ी के संयुक्त तत्वावधान में 14 जनवरी को एक विशेष पक्षी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष प्रदीप लोढ़ा ने बताया कि बुधवार को सब्जी मण्डी स्थित कबूतर चुग्गाघर परिसर के बाहर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चिकित्सा टीम तैनात रहेगी। इस दौरान बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय के अनुभवी कार्मिक मांझे से कटे व घायल पक्षियों का मौके पर ही त्वरित उपचार व ड्रेसिंग करेंगे।

गंभीर पक्षियों को किया जाएगा रेफर: पशु चिकित्सालय के उपनिदेशक डॉ. अमित पारीक ने बताया कि शिविर के दौरान जिन पक्षियों की स्थिति अधिक गंभीर होगी या जिन्हें सर्जरी की आवश्यकता होगी, उन्हें बेहतर उपचार के लिए तत्काल बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय रेफर किया जाएगा। समिति ने आमजन से अपील की है कि कहीं भी घायल पक्षी दिखने पर उसे तुरंत शिविर स्थल तक पहुंचाएं।

आपातकाल के लिए हेल्पलाइन जारी: समिति के सचिव जितेन्द्र सिंघवी ने बताया कि अस्पताल समय के पश्चात भी यदि कोई पक्षी घायल अवस्था में मिलता है तो आपातकालीन चिकित्सा सहायता के लिए पशु चिकित्सालय के उपनिदेशक डॉ. अमित पारीक को मोबाइल नंबर 9214329542 पर सूचना दी जा सकती है।

समिति की अपील: कबूतर चुग्गाघर समिति के कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र लोढ़ा ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि पक्षियों के आवागमन के समय (सुबह व शाम) पतंगबाजी से बचें तथा प्रतिबंधित मांझे का प्रयोग न करें, ताकि इन बेजुबान परिंदों के आसमान को सुरक्षित रखा जा सके।


