Tuesday, November 18, 2025
Homeशासन प्रशासनमतदाता सूची पुनरीक्षण में पिछड़ने पर एसडीएम सांगवान ने जताई नाराजगी, एईआरओ...

मतदाता सूची पुनरीक्षण में पिछड़ने पर एसडीएम सांगवान ने जताई नाराजगी, एईआरओ क्षेत्र के सुपरवाइजरों को ‘ऑन-स्पॉट’ समाधान के लिए किया निर्देशित

केकड़ी, 18 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा क्षेत्र केकड़ी में चल रहे मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के लिए मंगलवार को उपखण्ड कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट दीपांशु सांगवान ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में SIR कार्य (संक्षिप्त पहचान रजिस्टर) की प्रगति, गणना प्रपत्र वितरण व डिजिटाईजेशन का कार्य, मतदाताओं की मैपिंग एवं अनुपस्थित व परमानेंट स्थानान्तरित मतदाताओं की सूची का सत्यापन करने सहित मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सांगवान ने विधानसभा क्षेत्र केकड़ी के समस्त वैध मतदाताओं का परिगणना प्रपत्र आयोग द्वारा निर्धारित समय में भरवा कर उसका डिजिटाईजेशन सुनिश्चित करने के लिए सभी को निर्देशित किया।

पिछड़ रहे क्षेत्रों पर दें विशेष ध्यान: बैठक के दौरान विधानसभा क्षेत्र केकड़ी के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (AERO) (सीबीईओ) केकड़ी के कार्यक्षेत्र में प्रगति न्यून पाए जाने पर चिंता व्यक्त की गई। एसडीएम सांगवान ने इस क्षेत्र के समस्त सुपरवाईजरों को सख्त निर्देश दिए कि वे बीएलओ वार रणनीति एवं योजना बनाकर काम करें। उन्होंने डिजिटाईजेशन में पिछड़ रहे बीएलओ के पिछड़ने के कारणों की मौके पर ही चर्चा कर समाधान करने के लिए कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस राष्ट्रीय महत्व के कार्य में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (सीबीईओ) गोपीलाल कीर, नायब तहसीलदार केन्द्र प्रसाद शर्मा एवं एईआरओ क्षेत्र केकड़ी के सुपरवाईजर उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES