Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजपुलिस की नाकाबंदी देख घुमाई कार, घेर कर दबोचा, दो तस्कर गिरफ्तार,...

पुलिस की नाकाबंदी देख घुमाई कार, घेर कर दबोचा, दो तस्कर गिरफ्तार, तलाशी में मिला नशे का भंडार

केकड़ी, 28 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत टोडारायसिंह थाना पुलिस ने लक्जरी कार में डोडा चूरा की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 117 किलो डोडा चूरा बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में इन दिनों अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

कार को घेर कर रूकवाया टोडारायसिंह थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमाण्डो ने बताया कि कस्बा चौकी के सामने नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम को साण्डला तिराहा टोडारायसिंह की तरफ से एक सफेद कार आती दिखी। कार में दो जने बैठे हुए थे। पुलिस टीम को देखकर चालक ने कार को वापस घुमाने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घेरा डालकर कार को रूकवा लिया तथा कार की तलाशी ली। कार की तलाशी में प्लास्टिक के 6 कट्टों में अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा भरा हुआ मिला। जिसका वजन 117 किलो था।

लाइसेंस के बारे में जताई अनभिज्ञता पुलिस ने लाइसेंस आदि के बारे में पूछा तो दोनों युवकों ने अनभिज्ञता जताई। नाम पूछने पर एक ने अपना नाम रामस्वरूप खींचड़ पुत्र रामनारायण खींचड़ जाति जाट उम्र 33 वर्ष निवासी नेतीयास थाना पीलवा जिला डीडवाना कुचामन एवं दूसरे ने अपना नाम राजूसिंह पुत्र आसुदान जाति चारण उम्र 33 वर्ष निवासी रोजास थाना पीलवा जिला डीडवाना कुचामन बताया। पुलिस ने अवैध डोडा चूरा बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर डोडा खरीदने व बेचने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

डोडा चूरा की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 18 लाख रुपए पुलिस सूत्रों के अनुसार बरामद डोडा चूरा की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 18 लाख रुपए एवं लक्जरी कार की कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में टोडारायसिंह थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमाण्डो, एसआई सुरेन्द्र गोदारा, एएसआई सत्यनारायण, हैड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह व गजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल शुभकरण, कालूराम, धर्मराज, रूपनारायण, महेन्द्र व मनराज शामिल है।

RELATED ARTICLES