केकड़ी, 22 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सिटी थाना पुलिस और खनिज विभाग ने अवैध बजरी से भरे डंपर को जब्त किया है। कार्रवाई के बाद बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया। सिटी थाना प्रभारी धोलाराम ने बताया कि शनिवार रात को बाइपास मार्ग पर ज्योतिबा फूले सर्किल के निकट अवैध बजरी से भरा एक डंपर जा रहा था। पुलिस वाहन को देखकर चालक ने डंपर को बीच सड़क पर ही खाली कर दिया।

सड़क मार्ग हुआ अवरूद्ध सड़क पर बजरी का ढेर लगने के कारण वाहन चालकों को वाहन निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि उसके बाद जेसीबी की मदद से बजरी को सड़क मार्ग से हटा दिया गया। पुलिस ने डंपर को पकड़कर सिटी पुलिस थाना लाकर खड़ा कर दिया। खनिज विभाग डंपर मालिक से नियमानुसार जुर्माना वसूलेगा।