Site icon Aditya News Network – Kekri News

योग, ध्यान, प्राणायाम और सुदर्शन क्रिया से साधकों ने सीखी जीवन जीने की कला

केकड़ी: हैप्पीनैस प्रोग्राम के समापन अवसर पर साधकों के साथ प्रशिक्षक एवं सह प्रशिक्षक।

केकड़ी, 30 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अजमेर रोड स्थित कटारिया ग्रीन्स में आयोजित चार दिवसीय विश्व विख्यात हैप्पीनेस कोर्स एवं सुदर्शन क्रिया अभ्यास शिविर का समापन विविध कार्यक्रमों के साथ हुआ। सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहक शंकर जयपुर एवं कस्तूरी ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर उपस्थित शिविरार्थियों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। इस दौरान सीमा चौधरी, मोहन, ज्योति, चंचल इत्यादि शिविरार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए।

केकड़ी: हैप्पीनैस प्रोग्राम में योगाभ्यास करते साधक।

पुष्पहार से किया अभिनन्दन शुरुआत में प्रशिक्षक विवेक अग्रवाल, सहप्रशिक्षक दीपक एवं क्षितिज व शिविर के सूत्रधार राघव जोशी का सीमा चौधरी, डॉ. सीमा नरवारिया, राकेश जोशी, राकेश फतेहपुरिया, गौरी पाराशर आदि ने पुष्पहार से अभिनंदन किया। प्रशिक्षक विवेक अग्रवाल ने आगामी शिविर एवं श्री श्री रविशंकर द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। शिविर में लगभग 150 महिला पुरुषों ने भाग लिया। संचालन अरविन्द अग्रवाल ने किया।

Exit mobile version