Saturday, August 16, 2025
Homeसमाजसर्वसम्मति से हुआ चयन, किशन प्रकाश बने श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज...

सर्वसम्मति से हुआ चयन, किशन प्रकाश बने श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष

केकड़ी, 26 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज केकड़ी की साधारण सभा जुवाड़िया मोहल्ला स्थित संस्था भवन में कार्यवाहक अध्यक्ष गोपाल लाल सारड़ीवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सभा में पूर्व कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्ण होने के उपरांत सर्वसम्मति से किशन प्रकाश अग्रोया को समाज का नया अध्यक्ष चुना गया। सभा में उपस्थित समाज बंधुओं ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का पारंपरिक राजस्थानी साफा पहनाकर एवं माला पहनाकर कर स्वागत किया तथा उन्हें समाज सेवा के लिए शुभकामनाएं दी।

सामूहिक प्रयासों से संभव है प्रगति: बैठक को संबोधित करते हुए किशन प्रकाश अग्रोया ने कहा कि समाज की प्रगति सामूहिक प्रयासों से ही संभव है। अकेला व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता, हम सब को मिलकर समाजहित में कार्य करना होगा। इस अवसर पर समाज के पूर्व अध्यक्ष गोपाल लाल सारड़ीवाल का तीन वर्ष के सफल कार्यकाल के लिए साफा एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया। उपस्थित सभी समाज बंधुओं ने उनके नेतृत्व की सराहना की। साधारण सभा में बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर समाज की उन्नति के लिए सहयोग करने का संकल्प दोहराया।

RELATED ARTICLES