Site icon Aditya News Network – Kekri News

साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए श्री सुधासागर स्कूल में सेमिनार का आयोजन, बैंक अधिकारियों ने दिए उपयोगी टिप्स

केकड़ीः साइबर फ्रॉड से बचने के लिए आयोजित सेमिनार में उपस्थित विद्यार्थी।

केकड़ी, 03 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विद्यार्थियों को साइबर फ्रॉड का शिकार होने से बचाने व इसके प्रति उन्हें सजग व जागरूक रखने के संबंध में उपयोगी टिप्स देने के लिए मंगलवार को केकड़ी के सापंदा रोड स्थित श्री सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार सीनियर सैकण्डरी स्कूल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के शाखा प्रबन्धक प्रवेश जैन ने स्कूल के विद्यार्थियों को इस सम्बंध में मार्गदर्शन देते हुए बताया कि आरबीआई, सीबीआई या किसी भी अन्य एजेंसी का हवाला देकर किसी अधिकारी के नाम से आने वाले कॉल को ब्लॉक करें। अपने आधार कार्ड, पेन कार्ड की कॉपी व फोन पर आने वाले ओटीपी नम्बर सहित कोई भी महत्त्वपूर्ण या निजी जानकारी किसी से साझा न करें।

लालच से बचना जरूरी उन्होनें छात्र-छात्राओं से कहा कि वे अनजान व्यक्तियों से कभी घनिष्ठता न करें। किसी भी प्रकार के लालच व लॉटरी के प्रलोभन से बचे। साथ ही इंस्ट्राग्राम या व्हाट्सअप पर किसी अनजान व्यक्ति को लाइक व फॉलो न करें तथा किसी के कहने पर कोई भी एप व लिंक डाउनलोड ना करें। जरूरत पड़ने पर साइबर फ्रॉड की शिकायत फोन नम्बर 1930 पर दर्ज करावें। प्रारम्भ में स्कूल के निदेशक अजय जैन ने बैंक के शाखा प्रबंधक प्रवेश जैन, विकास अधिकारी अनवर हुसैन मंसूरी, सलोना आहूजा तथा सीएसओ मोना जैन का स्कूल की ओर से स्वागत किया। प्रधानाचार्य एस एन खंडेलवाल ने आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version