Site icon Aditya News Network – Kekri News

वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र जोशी को नवगठित केकड़ी जिला पत्रकार संघ की कमान, वरिष्ठ पत्रकार तिलक माथुर बने केकड़ी पत्रकार संघ के अध्यक्ष

केकड़ी: केकड़ी जिला पत्रकार संघ के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र जोशी एवं केकड़ी पत्रकार संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष तिलक माथुर।

केकड़ी, 28 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी पत्रकार संघ की बैठक का आयोजन रविवार को जयपुर रोड स्थित जैनम धर्मकांटे पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष नीरज लोढ़ा ने की। बैठक में पत्रकार हितों को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई तथा आवश्यक विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए। शुरुआत में सदस्यता से वंचित रहे 4 पत्रकारों को नवीन सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया। आपसी चर्चा के बाद केकड़ी पत्रकार संघ की कार्यकारिणी का पुनर्गठन करने एवं वरिष्ठ पत्रकार तिलक माथुर को अध्यक्ष बनाने का निर्णय सर्वसम्म​ति से पारित किया गया।

कार्यकारिणी का किया​ विस्तार वरिष्ठ पत्रकार तिलक माथुर को केकड़ी पत्रकार संघ का अध्यक्ष बनाए जाने पर उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया तथा माल्यार्पण व साफा बंधवाकर बधाई दी। केकड़ी पत्रकार संघ की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जेपी सोनी को उपाध्यक्ष, पीयूष राठी को मंत्री, नीरज लोढ़ा को कोषाध्यक्ष एवं श्रीपाल शक्तावत, संजय कटारिया, सुरेन्द्र जोशी, ज्ञानप्रकाश दाधीच, मुकेश नायक, दीपक दाधीच, मनोज गुर्जर, सिकन्दर अली व शिवप्रकाश चौधरी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

केकड़ी: सुरेन्द्र जोशी एवं तिलक माथुर का अभिनन्दन करते पत्रकार साथी।

केकड़ी जिला पत्रकार संघ का किया गठन बैठक के दौरान केकड़ी जिला पत्रकार संघ का गठन करने के बारे में बोलते हुए सदस्यों ने बताया कि चुंकि केकड़ी भी अब जिला बन चुका है तथा जिले के सभी पत्रकारों को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए जिला स्तरीय पत्रकार संगठन का गठन किया जाना आवश्यक है। जिस पर सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति जताई। आवश्यक विचार विमर्श के बाद वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र जोशी को केकड़ी जिला पत्रकार संघ का अध्यक्ष बनाया गया। कार्यकारिणी का गठन सदस्यता अभियान पूर्ण होने के बाद किया जाएगा।

माला साफा पहनाकर दी बधाई केकड़ी जिला पत्रकार संघ का अध्यक्ष बनाए जाने पर उपस्थित सदस्यों ने सुरेन्द्र जोशी का करतल ध्वनि से स्वागत किया तथा माल्यार्पण व साफा बंधवाकर बधाई दी। नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जोशी ने बताया कि कार्यकारिणी का गठन करने से पहले आगामी 1 अगस्त से 15 अगस्त तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। बैठक में तिलक माथुर, सुरेन्द्र जोशी, नीरज लोढ़ा, जेपी सोनी, ज्ञानप्रकाश दाधीच, मुकेश नायक, दीपक दाधीच, सिकन्दर अली व शिवप्रकाश चौधरी मौजूद रहे।

पत्रकार हित के लिए कार्य करना पहली प्राथमिकता केकड़ी पत्रकार संघ के नवनि​र्वाचित अध्यक्ष तिलक माथुर ने कहा कि संघ के सभी साथियों ने जो जिम्मेदारी दी है उसे सभी के साथ मिलजुलकर पूरा करेंगे। संगठन हित व पत्रकार हित में कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता है। राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पत्रकारों तक पहुंचे इसके लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाएगा।

सबको साथ लेकर करेंगे संगठन का विस्तार ​केकड़ी जिला पत्रकार संघ के न​वनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेन्द्र जोशी ने कहा ​कि केकड़ी नया जिला बना है तथा जिला पत्रकार संघ का गठन लम्बे समय से ​लम्बित था। आज सभी साथियों ने मिलकर मुझे जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। मैं इसके लिए उनका आभार जताता हूं तथा विश्वास दिलाता हूं कि आपने जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।

विधायक ने किया स्वागत केकड़ी पत्रकार संघ की नवीन कार्यकारिणी का गठन होने एवं केकड़ी जिला पत्रकार संघ का गठन होने पर केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने बैठक स्थल पहुंचकर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी एवं माला पहनाकर व साफा बंधवाकर उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नवनियु​क्त दोनों पदाधिकारी काफी वरिष्ठ एवं अनुभवी है। उन्हें पूरा विश्वास है कि इनके नेतृत्व में संगठन भरपूर तरक्की करेगा तथा पत्रकारों के हितों की रक्षा होगी। बैठक में युवा व्यवसायी धनेश जैन ने विशेष सहयोग किया।

Exit mobile version