Site icon Aditya News Network – Kekri News

जिला स्तरीय जनसुनवाई में उच्चाधिकारी सुनेंगे आमजन की परिवेदनाएं, 18 जुलाई को पंचायत समिति के वीसी कक्ष में होगा आयोजन

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 16 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं व समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए माह के तीसरे गुरुवार, 18 जुलाई 2024 को जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित होगी। पंचायत समिति के वीसी कक्ष में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम में जिले के समस्त संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे।

वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द्र धाकड़ ने बताया कि जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से मुख्य सचिव या प्रभारी सचिव भी जुड़ेंगे। जिले के सभी उपखण्ड अधिकारी सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से हिस्सा लेंगे। इस दौरान जिले के सभी विभागों के अधिकारी जनसुनवाई में भाग लेकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण करेंगे।

Exit mobile version