केकड़ी, 24 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भिनाय थाना क्षेत्र में नागोला के समीपवर्ती काला का निमेड़ा गांव में गुरुवार को एक नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही भिनाय थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को मौके से कंकाल के साथ कुछ वस्त्र भी मिले है। जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है। कंकाल को फिलहाल राजकीय अस्पताल भिनाय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है और मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच जारी है। ग्रामीणों द्वारा संभावना जताई जा रही है कि यह कंकाल करीब दो माह पहले संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए एक युवक का हो सकता है।

दो माह से लापता है एक युवक: पुलिस जांच के दौरान यह बात सामने आई कि करीब दो माह पहले काला का निमेड़ा निवासी हरिराम गुर्जर पुत्र उदाराम गुर्जर (30) अपने गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भिनाय थाने में दर्ज कराई गई थी, लेकिन आज तक उसका कोई सुराग नहीं मिला था। पुलिस इस कंकाल को हरिराम गुर्जर से जोड़कर देख रही है, हालांकि इसकी अंतिम पुष्टि डीएनए रिपोर्ट व अन्य वैज्ञानिक तरीकों से जांच पूरी होने के बाद ही हो पाएगी।

जेसीबी से खुदाई, धड़ की तलाश जारी: घटना की गंभीरता को देखते हुए केकड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व भिनाय थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मौजूदगी में घटनास्थल पर करीब दो घंटे तक जेसीबी मशीन चलवाई गई। इस दौरान एक लोवर और एक कमीज बरामद हुई। हालांकि पुलिस को नर कंकाल की खोपड़ी और कुछ हड्डियां और मिली है। लेकिन अभी तक उसका धड़ बरामद नहीं हो पाया है, जिसकी तलाश जारी है। फिलहाल भिनाय थाना पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
