Site icon Aditya News Network – Kekri News

अज्ञात युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी पुलिस

केकड़ीः गुलगांव टोल नाके समीप सड़क किनारे पड़ा युवक का शव।

केकड़ी, 26 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के सदर थाना इलाके के अजमेर-कोटा राजमार्ग पर गुलगांव के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मृतक युवक के शव को केकड़ी राजकीय जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार सोमवार को सदर थाना इलाके के गुलगांव में टोल नाके के पास ग्रामीणों को सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया। जिस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सदर थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे। मृतक का शव सड़क किनारे बजरी के ढे़र के पास मिला। मृतक के शरीर पर कंबल लिपटा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

फिलहाल नहीं हुई शिनाख्त पुलिस शव की शिनाख्त करने के प्रयास में जुटी है। पुलिस के अनुसार मृतक के शव पर किसी तरह की कोई चोट के निशान नहीं है‌। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। मृत युवक के शव के पास एक बैग भी पुलिस को मिला है। जिसमें कपड़े आदि हैं। युवक के पास किसी तरह का कोई दस्तावेज नहीं मिला है। जिससे युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही है। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष के लगभग है।‌ युवक ने पैंट शर्ट पहन रखी है। मृतक ने गले में ईसा मसीह के लॉकेट वाली चैन पहन रखी है। पुलिस मृतक युवक की शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी हैं।

Exit mobile version