केकड़ी, 15 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राशन की दुकान पर गंभीर अनियमितताएं मिलने पर रसद विभाग ने दुकान का प्राधिकार पत्र निरस्त किया है। जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव ने बताया कि केकड़ी जिले की पंचायत समिति टोडारायसिंह के ग्राम बस्सी में राजेश कुमार की उचित मूल्य दुकान कोड 29659 का औचक निरीक्षण शुक्रवार 14 जून को किया गया था। निरीक्षण पर उचित मूल्य दुकानदार द्वारा गंभीर अनियमितताएं किया जाना पाया गया।
वैकल्पिक व्यवस्था के लिए अलग से जारी होंगे आदेश उन्होंने बताया कि प्रवर्तन निरीक्षक की रिपोर्ट के अनुसार उचित मूल्य दुकानदार राजेश कुमार एफपीएस कोड 29659 द्वारा राजस्थान खाद्यान्न एंव अन्य आवश्यक पदार्थ वितरण का विनियमन आदेश 1976 के तहत जारी प्राधिकार पत्र की शर्तों का उल्लघंन किए जाने पर प्राधिकार पत्र तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक निलंबित किया गया है। वैकल्पिक व्यवस्था के लिए पृथक से आदेश जारी किए जाएंगे।