Tuesday, January 20, 2026
Homeचिकित्सामानवता की सेवा: गोठवाल परिवार ने गोमाबाई नेत्रालय के सहयोग से लगाया...

मानवता की सेवा: गोठवाल परिवार ने गोमाबाई नेत्रालय के सहयोग से लगाया निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, 137 मरीजों की जांच; 75 ऑपरेशन के लिए भीलवाड़ा रवाना

केकड़ी, 04 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): गोमाबाई नेत्रालय भीलवाड़ा एवं गोठवाल इंजीनियरिंग वर्क्स केकड़ी के संयुक्त तत्वावधान में स्मृतिशेष मोहन लाल गोठवाल, स्मृतिशेष भंवर लाल गोठवाल, स्मृतिशेष चांद देवी गोठवाल की पुण्य स्मृति में गोठवाल परिवार द्वारा विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा व ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिला अंधता निवारण समिति भीलवाड़ा के आर्थिक सहयोग से कोटा रोड स्थित होटल लक्ष्मी पैलेस में आयोजित शिविर में नेत्र रोग के साथ ही फिजियोथैरेपी व हैल्थ केयर से संबंधित परामर्श भी दिया गया।

केकड़ी: नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ करते अतिथि।

ये रहे अतिथि: शिविर का शुभारंभ शिविर संयोजक दिनेश स्वरूप मेवाड़ा, शिविर प्रभारी दिनेश गर्ग, मुख्य अतिथि योगेश गोठवाल, विशिष्ट अतिथि रेखा गोठवाल, माया गोठवाल, अखिलेश गोठवाल, प्रियंका गोठवाल, नितिन गोठवाल, शालिनी गोठवाल, डॉ. हेमंत पुरुस्वानी, डॉ. भावना शर्मा, डॉ. राकेश शर्मा, डॉ. विष्णु शर्मा, वेलनेस कोच रोमिता पारीक, वाइब्रेंट स्कूल के प्रिंसिपल एच पी सिंह, शैलेंद्र वाधवानी आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन संतोष विजयवर्गीय व राजेश विजयवर्गीय ने किया।

आंख है तो जहान है: नेत्र विशेषज्ञ डॉ. हेमंत पुरुस्वानी ने अपने संबोधन में कहा कि आंख है तो जहान बाकी सब बेजान है। उन्होंने मोतियाबिंद बनने पर समय से ऑपरेशन कराने व ऑपरेशन के बाद धूल, मिट्टी, धुआं व पानी से आंखों को बचाकर रखने की सलाह दी। शुरुआत में आयोजकों ने अतिथियों का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर अभिनन्दन किया। शिविर प्रभारी दिनेश गर्ग ने स्वागत उद्बोधन के साथ नि:शुल्क होटल व्यवस्था उपलब्ध करवाने पर होटल मालिक जगदीश स्वरूप मेवाड़ा का आभार जताया।

केकड़ी: रोगियों की फिजियोथेरेपी करते चिकित्सक।

भीलवाड़ा में होंगे ऑपरेशन: शिविर में डॉ. हेमंत पुरुस्वानी ने 137 मरीजों की जांच की तथा कुल 75 ऑपरेशन योग्य मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया। चयनित रोगियों को बस द्वारा भीलवाड़ा स्थित गोमाबाई नेत्रालय ले जाया गया। जहां इन सभी रोगियों के लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। इस दौरान 35 जनों को नंबर के चश्मे भी नि:शुल्क उपलब्ध कराए गए। नेत्र चिकित्सा के साथ-साथ 60 रोगियों को डॉ. भावना शर्मा, डॉ. राकेश शर्मा व वेलनेस कोच रोमिता पारीक ने हेल्थ केयर परामर्श दिया, जबकि फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. विष्णु शर्मा ने 45 रोगियों को आधुनिक मशीनों द्वारा फिजियोथेरेपी उपचार प्रदान किया।

केकड़ी: रोगियों को हेल्थ केयर परामर्श देते चिकित्सक।

इन्होंने दी सेवाएं: शिविर समन्वयक सतीश मालू ने बताया कि शिविर में नरेंद्र मेवाड़ा, जगदीश फतेहपुरिया, आनंद सोमानी, सतीश रांटा, त्रिलोक, सोनू राजावत, गोमाबाई नेत्रालय से लोकेश जैन, सरवर हुसैन, आकाश शाक्य, सिद्धार्थ सिंह, हेमा अहीर, नारायण सिंह, सचिन आर्य, सपना सुरागीमुकेश मेहता, दीपक पाल, हेमा, उर्वशी, कनक, राहुल, विजय, समीर खान, राज राव, ललित टेलर आदि ने प्रशंसनीय सेवाएं प्रदान की।

RELATED ARTICLES