केकड़ी, 12 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राज्य सरकार ने विधायक शत्रुघ्न गौतम की अनुशंसा पर केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 7 नॉन पेचेबल एवं मिसिंग लिंक सड़कों की वित्तिय स्वीकृति जारी की है। इन सातों सड़कों की कुल लम्बाई 20.20 किलोमीटर है। सड़कों के लिए राशि स्वीकृत होने पर संबंधित क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है।
इन सड़कों की मिली स्वीकृति गौतम के निजी सहायक अश्विनी शर्मा ने बताया कि भराई प्रान्हेड़ा से सवाईपुरा वाया रणजीतपुरा के लिए 117 लाख, प्रान्हेड़ा से भीमड़ावास के लिए 92 लाख, प्रान्हेड़ा से सांपला के लिए 53 लाख, सदापुर से चांदोलाई के लिए 63 लाख, बघेरा से कुमावतों का नयागांव के लिए 60 लाख, जूनियां से केसरपुरा के लिए 53 लाख एवं खेड़ी से खाण्डेलाव माताजी के लिए 62 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है।