Site icon Aditya News Network – Kekri News

शहर चलो अभियान: एडीएम भण्डारी ने किया शहरी कैंप का निरीक्षण, सार्वजनिक कार्यों में ढिलाई पर जताई नाराजगी

केकड़ी: शहर चलो अभियान के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण करते अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रशेखर भण्डारी।

केकड़ी, 26 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान सरकार के महत्वाकांक्षी ‘शहर चलो अभियान 2025’ के तहत आज नगर पालिका परिसर केकड़ी में आयोजित शहरी कैंप का अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भण्डारी ने गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं व कार्य की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। भण्डारी ने सबसे पहले कैंप में आने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क लगाने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को उनके कार्य से संबंधित सही मार्गदर्शन मिल सके। उन्होंने जोर देकर कहा कि शिविर की सफलता के लिए प्री-कैंप में ही नागरिकों के प्रकरणों को चिन्हित किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि मुख्य शिविर के दिन प्राथमिकता के आधार पर उनका निस्तारण हो।

संतोषजनक नहीं मिला काम: निरीक्षण के दौरान भण्डारी ने पाया कि संबंधित वार्डों में स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने, सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई, नालियों की मरम्मत व सड़कों के पेचवर्क का कार्य संतोषजनक ढंग से नहीं किया गया है। इस अव्यवस्था व ढिलाई पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिशासी अधिकारी (EO) को तुरंत निर्देश दिए कि वे सर्वे करवाए तथा निविदा प्रक्रिया द्वारा शीघ्र एवं अल्पकालीन निविदा जारी कर नियमानुसार कार्य करवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने नागरिक सेवाओं से संबंधित कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान के दौरान सरकार द्वारा बताए गए महत्वपूर्ण कार्यों की अनुपालना सुनिश्चित की जाए।

Exit mobile version