केकड़ी, 24 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के तत्वावधान में सोमवार को बघेरा रोड स्थित श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर एवं श्री जिन कुशल दादाबाड़ी में ध्वजा महोत्सव के तहत अठारह अभिषेक महापूजन का आयोजन किया गया। झारड़ा जिला उज्जैन (म.प्र.) से आए विधिकारक पंकज नवलखा के निर्देशन में श्रावक-श्राविकाओं ने जिनेन्द्र प्रतिमाओं पर अठारह अभिषेक किए एवं अष्ट द्रव्यों से पूजा की।


बहाई भजनों की रसगंगा: भजन गायकों ने परमात्मा बनी जाशे मारो आत्मा…, पारस प्यारा लागो…, मेरे दोनों हाथों में ऐसी लकीर है, प्रभु से मिलन होगा मेरी तकदीर है… सहित एक से बढ़ कर एक सुमधुर भजनों की रसगंगा बहाई। महापूजन के दौरान मंदिर परिसर जयकारों से गूंज उठा। महापूजन के दौरान लाभार्थी परिवार के पारसमल सोनी, शांतिलाल चौरड़िया, अमित धूपिया, बंटी चौरडिया, विकास चौरड़िया, विनीत चौरड़िया, राहुल सोनी, कपिल सोनी आदि सदस्यों ने जिनेन्द्र प्रतिमाओं को चन्द्र दर्शन एवं सूर्य दर्शन कराए। महाआरती के बाद लाभार्थी परिवार के सदस्यों ने शांति कलश किया।


ये रहे मौजूद: इस मौके पर गौतम रूपावत, भंवरलाल मेड़तवाल, उमराव मल मेड़तवाल, निहालचन्द मेड़तवाल, नीरज लोढ़ा, छोटूसिंह पालड़ेचा, नवीन ताथेड़ समेत समाज के अनेक महिला-पुरूष मौजूद रहे। अध्यक्ष जितेन्द्र सिंघवी ने बताया कि मंगलवार को सुबह सतरह भेदी पूजा पढ़ाई जाएगी। अभिजीत मुहुर्त में मंदिर के शिखर पर नवीन ध्वजा का आरोहण किया जाएगा। बाद में स्वामी वात्सल्य का आयोजन होगा।





