Site icon Aditya News Network – Kekri News

भागीरथ चौधरी की जीत पर शत्रुघ्न गौतम ने किया खुशी का इजहार, आतिशबाजी कर मनाया जश्न, कार्यकर्ताओं का जताया आभार, बोले— ऐतिहासिक होगा मोदी का तीसरा कार्यकाल

केकड़ी: अजमेर में मतगणना केन्द्र पर मौजूद भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी एवं केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम।

केकड़ी, 04 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के भारी बहुमत से विजयी होने का समाचार मिलने के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने घण्टाघर चौराहे पर आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। कार्यकर्ताओं ने ढोल की धुन पर डांस किया तथा एक दूसरे का मुंह मीठा करवा कर खुशी का इजहार किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी, नरेन्द्र मोदी, योगी आदित्यनाथ, भागीरथ चौधरी एवं शत्रुघ्न गौतम जिन्दाबाद के नारे लगाए व भाजपा प्रत्याशी की जीत पर जश्न मनाया।

केकड़ी: भागीरथ चौधरी की जीत पर समर्थकों के साथ घण्टाघर चौराहे पर आतिशबाजी करते विधायक शत्रुघ्न गौतम।

विकास के नए आयाम होंगे स्थापित पत्रकारों से चर्चा करते हुए विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि देश में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। मोदी के नेतृत्व में देश सहित प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही जयपुर-भीलवाड़ा व नसीराबाद-देवली मार्ग पर फोरलेन की स्वीकृति जारी होने वाली है। केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में पानी की समुचित व्यवस्था की जा रही है। ईआरसीपी योजना के तहत क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए भी पानी मिल सकेगा।

केकड़ी में बड़ी जीत पर जताया आभार गौतम ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में ऐतिहासिक मतदान करने पर केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार जताया है। गौरतलब है कि अजमेर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी को किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बाद दूसरी बड़ी जीत केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से मिली है। केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में भागीरथ चौधरी 47432 वोटों से विजयी रहे। केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी को 98471 व कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी को 51039 मत मिले है।

Exit mobile version