केकड़ी, 14 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जीनगर समाज संस्थान, केकड़ी (आंवटित भू-खण्ड पर) छात्रावास एवं चारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास समारोह गुरुवार को विधायक शत्रुघ्न गौतम के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। जयपुर—अजमेर बाइपास पर स्थित प्रेम मैरिज गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में कपासन के विधायक अर्जुन लाल जीनगर अति विशिष्ट अतिथि एवं नगर परिषद केकड़ी के सभापति कमलेश साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता समाज अध्यक्ष रतन पंवार ने की।

वरिष्ठजन का किया सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक शत्रुघ्न गौतम ने छात्रावास एवं चारदीवारी निर्माण में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। इस दौरान गौतम एवं जीनगर सहित अन्य अतिथियों ने समाज के वरिष्ठजन बालूराम सिसोदिया, घीसूलाल चौहान, जगदीश चंदेल, राजमल परिहार, गोपाल लाल सांखला, चांदमल खाटवा आदि का माला, साफा पहनाकर व श्रीफल भेंटकर अभिनन्दन किया। संचालन भंवरलाल चौहान एवं सुरेश चौहान ने किया। शुरुआत में समाज के सदस्यों ने अतिथियों का माला, साफा पहनाकर स्वागत किया।
ये रहे मौजूद इस मौके पर सरंक्षक नौरतमल चौहान, गिरधर गोपाल पंवार, प्रेमचन्द चन्देल, महावीर कच्छावा, राधेश्याम सांखला व जानकीलाल राठौड़, उपाध्यक्ष घीसूलाल खाटवा, महामंत्री गोविन्द चौहान, कार्यकारिणी सदस्य शंकरलाल सिसोदिया, व्यवस्थापक तेजमल पंवार, सत्यनारायण खाटवा, जगदीश टाण्डेल, कमल सांखला, हिम्मत पंवार, रतनलाल चौहान, कालूराम चौहान, विष्णु कुमार, रामजी, नेमीचंद डाबी समेत समाज के महिला पुरुष मौजूद रहे।