केकड़ी, 21 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विधायक शत्रुघ्न गौतम ने क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों, पीठ एवं धार्मिक स्थलों पर दर्शन कर संतों का आशीर्वाद लिया। विधायक शत्रुघ्न गौतम के निजी सचिव अश्विनी शर्मा ने बताया कि इस दौरान उन्होंने 1008 श्री हनुमान दास जी महाराज गणेश बड़ी जूनियां, 1008 श्री वैष्णव दास जी महाराज झांगरिया बालाजी जूनियां, 1008 श्री बाबा बालक नाथ कालाबड़ फतेहगढ़ एवं 1008 श्री कैलाश जी महाराज काटोला बालाजी घटियाली के दर्शन किए तथा आशीर्वाद प्राप्त किया।
इनका भी लिया आशीर्वाद इस दौरान गौतम ने 1008 श्री हीरा नाथ जी महाराज कालाभाटा महादेव केकड़ी, 1008 श्री रघुवीर दास जी महाराज मालियों का नया गांव, 1008 श्री हरिदास जी महाराज मेंहरुकला, 1008 श्री गंगा दास जी महाराज कादेड़ा, 1008 श्री गोपाल जी महाराज भेरु धाम खवास एवं 1008 श्री सीताराम दास जी महाराज प्रान्हेड़ा के भी दर्शन किए एवं पत्र पुष्प आदि समर्पित किए। इस दौरान संत महात्माओं ने आशीर्वाद देते हुए गौतम के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।
सफलता प्राप्त करने के लिए गुरु का सानिध्य जरूरी इस मौके पर विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने, सफल होने एवं शीर्ष पर पहुंचने के लिए गुरू का होना सबसे ज्यादा जरूरी है। गुरू ही जीवन की नैया का पार लगाने वाले हैं। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में गुरू की महिमा सर्वोच्च है। सनातन संस्कृति में गुरू का विशेष महत्व है। यह गुरू ही हैं जो मनुष्य को उन्नति से परिचित करवाते है। गुरू ही जीवन की नाव को पार लगाते हैं। प्रत्येक मनुष्य को अपने गुरू को सर्वाधिक धन्यवाद देना चाहिए कि उन्होंने सदैव सकारात्मक रहकर सफलता का मार्ग प्रशस्त किया।