केकड़ी, 25 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के तत्वावधान में दयानंद महाविद्यालय अजमेर में आयोजित 37वीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय केकड़ी में अध्यनरत बीए प्रथम वर्ष की छात्रा शिवानी शर्मा ने 1500 मीटर दौड़ में कांस्य पदक हासिल कर केकड़ी एवं महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। कांस्य पदक हासिल करने पर महाविद्यालय परिवार ने शिवानी को शुभकामनाएं प्रेषित की है।
शिवानी ने किया केकड़ी का नाम रोशन, इंटर कॉलेज टूर्नामेंट में जीता कांस्य पदक

शिवानी शर्मा (फाइल फोटो)