Site icon Aditya News Network – Kekri News

ब्लड बैंक में विशेष समूह के रक्त की कमी, जरुरतमंद रोगी की मदद के लिए आगे आए रक्तवीर

केकड़ी: रक्तदान करते आशिफ मोहम्मद बागवान एवं राजेश जांगिड़।

केकड़ी, 18 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में इन दिनों ए पॉजीटिव समूह के रक्त की कमी चल रही है। शनिवार को जूनियां निवासी महिला को रक्त की जरुरत पड़ने पर ब्लड बैंक के इंजार्च डॉ. अभिषेक पारीक ने रक्तदान जीवनदान ग्रुप सदारा के सक्रिय कार्यकर्ता एवं सचिव आशिफ मोहम्मद बागवान को इसके बारे में बताया।

केकड़ी पहुंचकर किया रक्तदान सूचना मिलते ही आशिफ बागवान तथा श्रीमति शशि कुमारी एवं भुवनेश्वरी स्मारक समिति सावर के सचिव राजेश जांगिड़ तुरंत सावर से केकड़ी पहुंचे और रक्तदान कर महिला रोगी को रक्त उपलब्ध करवाया। बताया जाता है बागवान ने अपने जीवनकाल में 20वीं बार एवं जांगिड़ ने 45वीं बार रक्तदान किया है। इस दौरान ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अभिषेक पारीक, प्रवीण नागोरिया व लियाकल अली एवं ब्लड बैंक के अन्य सहयोगियों ने सेवाएं प्रदान की।

Exit mobile version