Sunday, December 21, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिश्री लक्ष्मी नृसिंह महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का ध्वजारोहण के साथ...

श्री लक्ष्मी नृसिंह महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का ध्वजारोहण के साथ आगाज, 1 करोड़ 11 लाख की लागत से हुआ मंदिर का जीर्णोद्धार, योगी आदित्यनाथ व धीरेन्द्र शास्त्री को दिया निमंत्रण

केकड़ी, 02 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी क्षेत्र के मेहरूकलां गांव स्थित ऐतिहासिक श्री नृसिंह मंदिर में श्री लक्ष्मी नृसिंह महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का मंगलवार को ध्वजारोहण के साथ औपचारिक आगाज हो गया। करीब 300 वर्ष पुराने इस मंदिर का भव्य जीर्णोद्धार किया गया है, जिसमें लगभग 1 करोड़ 11 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। इस अवसर पर आस-पास के 51 गांवों से आई रामधुनी मंडलियों द्वारा हरिबोल प्रभात फेरी का आयोजन किया। ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर रामधुनी का स्वागत किया। रामधुनी के दौरान गांव का माहौल पूरी तरह धर्ममय हो गया। इससे पहले श्रद्धालुओं ने संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ का वाचन किया।

केकड़ी: मेहरूकलां में प्रभातफेरी व रामधुनी निकालते ग्रामीण।

प्राण प्रतिष्ठा व महायज्ञ का होगा आयोजन: मंहत हरिदास महाराज के सानिध्य में हुए ध्वजारोहण समारोह में वृंदावन, कोटा, बूंदी, कादेड़ा, अयोध्या व चित्रकूट सहित विभिन्न स्थानों से आए संत-महंतों एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। मंहत हरिदास महाराज ने बताया कि 1 फरवरी से 9 फरवरी 2026 तक श्री नृसिंह मंदिर में श्री लक्ष्मी नृसिंह महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा के विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के साथ मंदिर के शिखर पर ध्वजा व कलश की स्थापना भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस महामहोत्सव के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री को भी निमंत्रण दिया गया है।

300 वर्ष बाद हुआ मंदिर का जीर्णोद्धार: मंहत हरिदास महाराज (जो 2007 में मेहरूकलां आए थे) के मार्गदर्शन में जनसहयोग से यह जीर्णोद्धार कार्य पूरा हुआ है। ग्रामीण इस भव्य आयोजन को लेकर उत्साह से भरे हुए है। इस मौके पर वृंदावन से श्रीराम मनोहर दास महाराज, कोटा से दशरथदास महाराज, बूंदी से मंहत महेंद्रदास महाराज, कादेड़ा से महामंडलेश्वर श्रीराम मिलनदास महाराज, अयोध्या से महंत गोपालदास महाराज, घटियाली से महंत रामकिशोर दास महाराज, चित्रकूट से घनश्याम दास महाराज, पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत, सावर मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह शक्तावत सहित कई संत व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES