Wednesday, April 30, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिधूमधाम से मनेगा श्रीराम जन्मोत्सव, शोभायात्रा और सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा आकर्षण...

धूमधाम से मनेगा श्रीराम जन्मोत्सव, शोभायात्रा और सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा आकर्षण का केंद्र

केकड़ी, 05 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सकल पंच चौरासी तेलियान पंचायत (बड़ा धड़ा) द्वारा श्रीराम जन्मोत्सव रामनवमी पर्व रविवार को हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर भगवान श्रीराम की एक मनमोहक झांकी सजाई जाएगी, जिसे नगर के प्रमुख मार्गों से भव्य शोभायात्रा के रूप में निकाला जाएगा। मीडिया प्रभारी सुरेश जेतवाल ने बताया कि श्री श्री 1008 श्री सीतारामजी महाराज तेलियान मंदिर इस भव्य आयोजन का साक्षी बनेगा। रामनवमी के दिन प्रातः 9:30 बजे भगवान श्रीराम की सुंदर झांकी को एक सजी हुई घोड़ी बग्गी पर स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही गाजे-बाजे और पारंपरिक ढोल-नगाड़ों की मधुर ध्वनि शोभायात्रा में उत्साह का संचार करेगी।

शोभायात्रा मार्ग रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा तेलियान मंदिर, तीन बत्ती चौराहे से प्रारंभ होकर अजमेरी गेट, घंटाघर, सदर बाजार, खिड़की गेट, मीर बावड़ी और अस्पताल रोड से गुजरेगी। इस शोभायात्रा की एक विशेष बात यह होगी कि इसमें तेलियान समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में परिणय सूत्र में बंधने वाले नव वर-वधु पक्ष की निकासी भी साथ-साथ चलेगी, जो इस आयोजन को और भी मंगलमय बनाएगी। शोभायात्रा के समापन के पश्चात भगवान श्रीराम की भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा। जेतवाल ने बताया कि दोपहर 1:30 बजे समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें नवयुगल दंपत्ति समाज के सैकड़ों गणमान्य महिला-पुरुषों की उपस्थिति में यज्ञ-हवन की पवित्र वेदी पर सात फेरे लेकर वैवाहिक बंधन में बंधेंगे। इसके बाद, शाम 5 बजे समाज के सभी लोगों के लिए एक विशाल सामाजिक भोज का आयोजन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES