केकड़ी, 09 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री खाटू श्याम बाबा के असीम आशीर्वाद से श्याम प्रेमी एवं गोमाबाई नेत्रालय भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा व ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिला अंधता निवारण समिति भीलवाड़ा के आर्थिक सहयोग से कोटा रोड स्थित होटल लक्ष्मी पैलेस में आयोजित शिविर का शुभारंभ शिविर संयोजक दिनेश स्वरूप मेवाड़ा, शिविर प्रभारी दिनेश गर्ग, सतीश मालू, विकास माहेश्वरी, विनय कटारिया, शिविर समन्वयक जगदीश फतेहपुरिया, शिविर सह संयोजक आशाराम जांगिड़, डॉ. कीर्तना, डॉ. सुमन टाक, डॉक्टर विष्णु शर्मा, वेलनेस कोच रोमिता पारीक, राजेश चौधरी, ज्ञान प्रकाश राठी आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।
आंख है तो जहान है: नेत्र विशेषज्ञ डॉ. कीर्तना ने अपने संबोधन में कहा कि आंख है तो जहान बाकी सब बेजान है। उन्होंने मोतियाबिंद बनने पर समय से ऑपरेशन कराने व ऑपरेशन के बाद धूल, मिट्टी, धुआं व पानी से आंखों को बचाकर रखने की सलाह दी। शुरुआत में आयोजकों ने अतिथियों का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर अभिनन्दन किया। शिविर प्रभारी दिनेश गर्ग ने स्वागत उद्बोधन के साथ नि:शुल्क होटल व्यवस्था उपलब्ध करवाने पर होटल मालिक जगदीश स्वरूप मेवाड़ा का आभार जताया।
भीलवाड़ा में होंगे ऑपरेशन: शिविर में डॉ. कीर्तना ने 225 मरीजों की जांच की तथा कुल 105 ऑपरेशन योग्य मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया। चयनित रोगियों को बस द्वारा भीलवाड़ा स्थित गोमाबाई नेत्रालय ले जाया गया। जहां इन सभी रोगियों के लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। इस दौरान 55 को नंबर के चश्मे भी नि:शुल्क उपलब्ध कराए गए। नेत्र चिकित्सा के साथ-साथ 79 रोगियों को डॉ. सुमन टाक व वेलनेस कोच रोमिता पारीक ने हेल्थ केयर परामर्श दिया, जबकि फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. विष्णु शर्मा ने 85 रोगियों को आधुनिक मशीनों द्वारा फिजियोथेरेपी उपचार प्रदान किया।
इन्होंने दी सेवाएं: शिविर संयोजक दिनेश स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि शिविर में गोपाल बियानी, विनोद बंसल, अनिल दत्त शर्मा, अरविंद नाहटा, सोमेंद्र शर्मा, शैलेंद्र वाधवानी, रामरतन मेवाड़ा, हितेश मेवाड़ा, आनंद स्वरूप कलवार, गिरधारी चौधरी, डॉ. प्रणव माथुर, निशा मेघवंशी, सोनू राजावत, विजय मेघवंशी, नरेंद्र मेवाड़ा, किशोर सिंह, गोमाबाई नेत्रालय के मुकेश मेहता, दीपक पाल, हेमा, उर्वशी, कनक, राहुल, विजय, योगेंद्र शर्मा व स्टाफ ने प्रशंसनीय सेवाएं प्रदान की।

