केकड़ी, 20 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को मतदाता साक्षरता क्लब के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। अभियान का शुभारंभ प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता ने किया। ईएलसी प्रभारी डॉ नीता चौहान ने लोकसभा चुनाव के दौरान अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को वोटर हेल्पलाइन ऐप भी डाउनलोड करवाया गया। कार्यक्रम में ज्योति मीणा, कोमल सोनी, माया पारीक, शहजाद अली, बृजेश कुमार शर्मा, राज कुमावत आदि ने सहयोग किया।
अधिकाधिक मतदान के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान, विद्यार्थियों को डाउनलोड करवाया हेल्पलाइन ऐप
