केकड़ी, 07 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल एवं समस्त सिंधी समाज के प्रति की गई आपत्तिजनक तथा अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को केकड़ी में सिंधी समाज का भारी आक्रोश देखने को मिला। समाज ने नगर में विरोध रैली निकाली तथा उपखण्ड कार्यालय में ज्ञापन देकर आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। सिंधी समाज के लोग सिंधी भ्रात्री मंडल के संरक्षक बलराज मेहरचंदानी एवं नवयुवक मंडल अध्यक्ष एडवोकेट योगेश कोरानी के नेतृत्व में बंजारा मोहल्ला स्थित सिंधी धर्मशाला पर एकत्रित हुए।
रैली मार्ग: सिंधी धर्मशाला से निकाली गई आक्रोश रैली घण्टाघर, सदर बाजार, खिड़की गेट, सरसड़ी गेट, बस स्टैण्ड होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंची। रैली के दौरान सिंधी समाज के महिला-पुरुष व युवा आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अमित बघेल के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे तथा हाथों में तख्तियां लेकर चल रहे थे। उपखण्ड कार्यालय में दिए गए ज्ञापन में बताया कि हाल ही में छत्तीसगढ़ निवासी अमित बघेल द्वारा झूलेलाल भगवान एवं समस्त सिंधी समाज के प्रति घोर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है।
समाज में व्याप्त है रोष: ज्ञापन में बताया कि अमित बघेल की टिप्पणी से समाज की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। जिसके कारण समाज में तीव्र रोष व्याप्त है। रैली को संबोधित करते हुए बलराज मेहरचन्दानी, एडवोकेट मनोज आहूजा सहित अन्य वक्ताओं ने प्रशासन से अमित बघेल के विरुद्ध त्वरित व कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो। इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में सिंधी समाज के महिला-पुरुषों की भागीदारी रही।

